Maa Baap Ke Liye Dua In Hindi, English & Arabic From Quran

आज़ यहां पर आप एक बहुत ही ख़ास और अहम हस्ती के लिए दुआ यानी Maa Baap Ke Liye Dua जानेंगे जो बहुत ही उम्दा और आला दुआ है।

हम सभी मुसलमान के लिए यह एक बहुत ही अज़ीम नेमत है कि हमें हमारे रब ने कुरान में मां बाप के लिए दुआ नाजिल फरमाई।

इस दुआ के बदौलत हम भी उनकी अच्छी खिदमत के लिए अल्लाह तबारक व तआला रहनुमाई करते हैं इस दुआ को हमें ज्यादा से ज्यादा पढ़ना चाहिए।

Maa Baap Ke Liye Dua

हमने यहां पर मां बाप के लिए दुआ कुरान ए पाक से अरबी के साथ साथ हिंदी और इंग्लिश के भी बहुत ही साफ़ और आसान लफ्ज़ों में लिखा है।

जिसे आप अपने पसंदीदा जबान में सही सही इस दुआ को पढ़ कर अपने मां बाप की हर तरह की फायदे के लिए दुआ कर सकें।

Maa Baap Ke Liye Dua In Hindi
Maa Baap Ke Liye Dua

Maa Baap Ke Liye Dua In Hindi

रब्बिर हमहुमा कमा रब्बयानि सगीरा

Maa Baap Ke Liye Dua In Quran

رَّبِّ ٱرْحَمْهُمَا كَمَا رَبَّيَانِى صَغِيرًۭا

Quran 17:24

Maa Baap Ke Liye Dua In English

Rabbir Hamhumaa Kamaa Rabbyani Sagira

Maa Baap Ke Liye Dua Ka Tarjuma

ऐ मेरे रब उन दोनों पर मेरे माँ बाप पर रहम फरमा जैसा के उन्होंने पाला मुझे बचपन में जब मैं छोटा था

आप भी इस दुआ को हर रोज कम से कम सुबह शाम या फिर सिर्फ सुबह में या सप्ताह में एक दफा ज़रूर पढ़ें और उनकी खिदमत करें।

इसे यह फ़ायदा होगा कि खुदा की तरफ से तो खुशी सुकून और बरकत तो हासिल होगी ही साथ ही आपसे भी उनकी राहत व सुकून मिलेगी।

हमेशा दुआ को सही नियत से पढ़ें क्योंकी दुआ एक ऐसी इबादत है जो हम रब के साथ एक मज़बूत बंधन और रिश्ता बनाती है।

अंतिम लफ्ज़

अब तक तो आप भी सही सही और आसानी से इस दुआ को पढ़ और समझ कर सही से पढ़ना सीख गए होंगे और अब आसानी से सही दुआ पढ़ सकेंगे।

हमने यहां पर इस दुआ को बहुत ही साफ़ और खुबसूरत लफ्ज़ों में लिखा था जिसे आप आसानी से पढ़ और समझ कर अमल में ला सकें।

अगर इसे पढ़ने में या पढ़ने के बाद भी कोई सवाल या फिर किसी तरह का कोई डाउट भी हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट मि पेज के ज़रिए जरूर पूछें।1