आज यहां पर आप एक बहुत ही खुबसूरत व पाक भरी दुआ यानी कि Barish Ke Waqt Ki Dua जानेंगे जो बहुत ही उम्दा दुआ है।
इसे पहले आप यहां पर इस छोटी सी बरकत व रहमत भरी दुआ को पढ़ कर याद रख लें, जिसे बारिश के वक्त इसे आसानी से पढ़ सकें।
बारिश होते वक्त इस दुआ को पढ़ने से रहमत की बारिश होती है जो आपके और हमारे लिए कई तरह से फायदेमंद होती है।
Barish Ke Waqt Ki Dua
हमने यहां पर बारिश के वक्त पर पढ़ने की दुआ को हिंदी के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के भी बहुत ही खुबसूरत और साफ़ लफ्ज़ों में लिखा है।
जिसे आप अपने पसंद के मुताबिक सही और आसान भाषा में इसे पढ़ सकें और फिर दोबारा से कहीं भी तालशना ना पड़े।

Barish Ke Waqt Ki Dua In Hindi
अल्लाहुम्मा सय्यिबन नाफिअन
Read Here: Barish Hone Ki Dua
Barish Ke Waqt Ki Dua In Arabic
اللَّهُمَّ صَيِّبَاً نَافِعَاً
You May Like This: Barish Rokne Ki Dua
Barish Ke Waqt Ki Dua In English
Allahumma Sayyiban Nafi’an
Barish Ke Waqt Ki Dua Ka Tarjuma
ऐ अल्लाह इसे नफा देने वाले बारिश बना
अल्लाह की तरफ़ से बारिश एक बहुत ही खुबसूरत और अज़ीम नेमत है जो जमीं पर बरसती है इसका जिक्र कुरान ए पाक के कई आयतों में किया गया है।
इसके साथ साथ बारिश का प्रोसेस और ये जमीं पर कैसे आती है इसे सूरह अर-रूम और सूरह नूर क्लियरली लिखा हुआ है।
اللَّهُ الَّذِي يُرْسِلُ الرِّيَاحَ فَتُثِيرُ سَحَابًا فَيَبْسُطُهُ فِي السَّمَاءِ كَيْفَ يَشَاءُ وَيَجْعَلُهُ كِسَفًا فَتَرَى الْوَدْقَ يَخْرُجُ مِنْ خِلَالِهِ ۖ فَإِذَا أَصَابَ بِهِ مَنْ يَشَاءُ مِنْ عِبَادِهِ إِذَا هُمْ يَسْتَبْشِرُونَ
أَلَمْ تَرَ أَنَّ اللَّهَ يُزْجِي سَحَابًا ثُمَّ يُؤَلِّفُ بَيْنَهُ ثُمَّ يَجْعَلُهُ رُكَامًا فَتَرَى الْوَدْقَ يَخْرُجُ مِنْ خِلَالِهِ وَيُنَزِّلُ مِنَ السَّمَاءِ مِنْ جِبَالٍ فِيهَا مِنْ بَرَدٍ فَيُصِيبُ بِهِ مَنْ يَشَاءُ وَيَصْرِفُهُ عَنْ مَنْ يَشَاءُ ۖ يَكَادُ سَنَا بَرْقِهِ يَذْهَبُ بِالْأَبْصَارِ
अंतिम लफ्ज़
अब तक तो आप भी आसानी से बारिश के वक्त की दुआ पढ़ कर समझ गए होंगे और हमेशा बारिश के वक्त इसे पढ़ा करेंगे।
हमने यहां पर दुआ को सभी मशहूर जबानों में साफ़ और आसान शब्दों में लिखा था जिसे आप पढ़ कर आसानी से समझ जाएं।
अगर इसे पूरा पढ़ने के बाद भी आपके मन में कोई सवाल या फिर किसी तरह का कोई कंफ्यूजन भी हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट अस पेज के ज़रिए जरूर पूछें।
1 thought on “Barish Ke Waqt Ki Dua । बारिश के वक्त की दुआ हिंदी, अरबी और इंग्लिश में”
Comments are closed.